खुले में ना करें कुर्बानी, घर पर ही अदा करें ईद की नमाज : साहिबे आलम

अनूपशहर : ईद पर्व के मद्देनजर एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन करते हुए पर्व को मनाने की अपील की गई। गुरुवार की शाम को शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए विधुत विभाग उपखण्ड के कार्यकारी सहायक मौहम्मद साहिबे आलम ने कहा कि ईद के त्यौहार प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं। खुले में कुर्बानी न करें। साथ ही नमाज भी अपने-अपने घरों में रहकर ही अदा करने की अपील की। कहा कि कोरोना वायरस के चलते साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

खुले में शौच ना करें, अपने घरों में तथा घरों के बाहर आस-पास रुके हुए पानी और गन्दगी को इकट्ठा ना होने दे तथा मुँह पर मास्क या गमछा जरूर लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। खाँसी, जुकाम, गले में खरास जैसी बीमारियों के लिए तुरन्त डॉ• से संपर्क करें। जिससे सावधानी बरतने से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए सभी मुस्लिम भाई समझदारी दिखाते हुए नियमों का पालन करते हुए ईद और भाई-बहिन पवित्र रक्षाबंधन के पर्व को शांति पूर्वक मनाने के लिए जोर दिया।

विवेक राज डौजी

अनूपशहर, जिला-बुलंदशहर

One thought on “खुले में ना करें कुर्बानी, घर पर ही अदा करें ईद की नमाज : साहिबे आलम

  • July 31, 2020 at 12:32 pm
    Permalink

    सही नज़रिया दिया है साहिबे आलम ने ,
    में अब्दुल शारिक चन्दौसी में physics का lec. हूँ। आज काफी खुशी हुई कि हमारे समाज के युवा आगे आकर पहल कर रहे हैं आज के शोबे में सफाई का एक हम हिस्सा है जिसको हम सभी को अच्छी तरह समझना होगा । आज कल कोरोना नाम की बवा ने कोहराम मचा रखा है जिससे बचने का सबसे आसान रास्ता एहतियात रखना है साफ सफाई रखना है और कुर्बानी के मौके पर हम सभी को सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बहुत सी बीमारियां गन्दगी की वजह से फेल रही हैं अपने आस पास इखट्टा होता कूडा जिससे मच्छर पनपते हैं और तरह तरह की बीमारियां होती है इसलिए ईद के मौके पर सभी का ख्याल रखे और खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखे ।
    ऐसे ही नॉजवां अगर जागरूक होंगे तो सभी लोग महफूज़ रहेंगे।
    और हैं इस बात का खास ख्याल रखें कि बेवजह कहीं भीड़ ने लगाएं।
    शुक्रिया
    सभी को ईद मुबारक हो ।।।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *