कीचड़ भरी गली से निकलना हुआ मुश्किल…गंदगी से बीमारियां पनपने का बढ़ा खतरा
ललितपुर न्यूज: जिले के विकास खण्ड मड़ावरा अंतर्गत ग्राम गदौरा से मड़ावरा के लिए जाने वाली इस गली की हालत काफी जर्जर है।
गली से ग्राम वासियों का कीचड़ में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। सरकार जहां एक ओर कोरोना वायरस महामारी को लेकर ग्रामीणों में साफ-सफाई का अभियान चलाकर बीमारियों से निपटने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रही है। वही एक और ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
ग्राम पंचायत की ओर से एक बार भी यहां सड़क दुरुस्त कराने के बारे में कार्यवाही नहीं की गयी। ग्रामीणों का कीचड़ से निकलना काफी दुश्वार होता जा रहा है। बरसात का मौसम है और गंदगी की वजह से बीमारियां पनप रहीं है।
रिपोर्ट: राहुल साहू