Kinetic E-Luna, फुलचार्ज पर 110Km की रेंज के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत और खासियत

भारत में इ बाइक का मार्केट अब काफी बड़ा हो गया है दिन प्रतिदिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ग्राहक अब इलेक्ट्रिक वाहन के तरफ जाने शुरू कर दिए है पहले लूना मार्किट में धूम मचा चुकी है अब नए इलेक्ट्रिक अवतार में देखना है कि क्या कुछ खाश कर पायेगी या नहीं ? आपको जानकारी देना चाहेंगे कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन ने इलेक्ट्रिक लूना को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ई-लूना इलेक्ट्रिक मोपेड को X1 और X2, दो वेरिएंट में पेश किया गया है।

नए अवतार में काइनेटिक ई-लूना भारत में लॉन्च

नए अवतार में काइनेटिक ई-लूना भारत में लॉन्च हो गई है, जो कि बैटरी पर चलती है, इसकी रनिंग कॉस्ट बेहद कम है और मजबूती और फीचर्स के मामले में भी यह काफी अच्छी है। वहीं ई-लूना इलेक्ट्रिक मोपेड के फीचर्स की बात करें तो इसमें काइनेटिक ग्रीन कनेक्ट ऐप के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो इसके प्रदर्शन को ट्रैक करने की अनुमति देगा। साथ ही इसमें साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम

कलर्ड डुअल-ट्यूबलर स्टील चेसिस पर आधारित है और इसकी पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को पावर देने वाला 2.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है जो प्रति चार्ज 110 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करता है। बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है और डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक वाहन के साथ एक पोर्टेबल चार्जर की सुविधा भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें दोनों सिरों पर कॉम्बी ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोपेड का कुल वजन 96 किलो है।

कीमत और मॉडल

बता दें कि Kinetic E-Luna X1 की कीमत 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है, तो वहीं X2 की कीमत 74,990 रुपये एक्स-शोरूम है।

कलर ऑप्शन

इसे आप कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें Mulberry Red, Ocean Blue, Pearl Yellow, Sparkling Green और Night Star Black शामिल है। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लूना इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया।

रनिंग कॉस्ट बहुत कम

सबसे खास बात यह है कि इसकी रनिंग कॉस्ट बेहद कम है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड हर दिन महज 10 रुपये खर्च पर चल सकती है, ऐसे में हर महीने इसे चलाने में महज 300 रुपये का खर्च आएगा। कंपनी का कहना है कि महज 2000 रुपये मासिक किस्त पर ग्राहक इसे फाइनैंस करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *