किसानों को बिजली ना मिलने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया प्रदर्शन

कांग्रेस ने बिजली विभाग के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, किसानों को बिजली ना मिलने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया प्रदर्शन।

ललितपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में तुवन प्रांगण से पैदल चलकर नारेबाजी करते हुए जिले के किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न होने के कारण विद्युत विभाग केअभियंता के कार्यालय के सामने धरना व प्रदर्शन किया और अधिषासी अभियन्ता को ज्ञापन सौपा गया और एक प्रतिलिपि श्री मान जिलाधिकारी महोदय को भेजी गयी। जिससे किसानों को निर्बाध बिजली प्राप्त हो सके ।जैसा कि सर्व विदित है कि वर्तमान में जनपद के किसान रबी सीजन की फसलों की बोहनी कर रहे हैं तो कहीं पहला पानी दिया जा रहा है ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए अधिक से अधिक समय के लिए बिजली की आवश्यकता है लेकिन प्रायः देखने में आ रहा है कि जनपद के किसानों को मात्र कुछ घंटे ही बिजली मिल रही है जिस कारण या तो उनकी फसलें सूखने के कगार पर हैं और या कीटों द्वारा प्रथम बोहिनी से उगी फसल को खा लिए जाने के कारण दोबारा बोहिनी हो रही है जो वैसे भी लेट है और पानी न मिलने के कारण और भी देरी हो रही है !

पुरानी कहावत है का बरसा जब कृषि सुखानी और खेती के लिए समय की महत्वता तो आप भी जानते ही होंगे लेकिन जनपद के किसान संगठनों द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद आपका विभाग किसानों के लिए सुचारू विद्युत आपूर्ति नहीं कर पा रहा है जहां प्रदेश सरकार , केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की वायदे करने में व्यस्त रहती है वही धरातल पर किसानों की आय को बहुत अधिक नुकसान हर तरीके से पहुंचाया जा रहा है एक ओर जहां महंगी खाद , महंगा डीजल , महंगी दवाइयां , महंगा बीज लेना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर किसानों को अपनी फसलों के उचित दाम भी नहीं मिल रहे हैं ऐसे में सिंचाई के समय विद्युत आपूर्ति न होना किसान भाइयों की परेशानियों को और बढ़ा रहा है ! पूर्व में किसान कांग्रेस ने इसी आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा था लेकिन आज भी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है , जनपद के अलग-अलग गांव के किसानों के फोन हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आ रहे हैं जिससे साबित है कि आपकी बनाई व्यवस्था दम तोड़ चुकी है !

इस विषय पर कांग्रेस कमेटी ललितपुर निवेदन करती है और चेतावनी भी देती है कि यदि शीघ्र अति शीघ्र किसानों को मिलने वाली ग्रामीण विद्युत आपूर्ति को नहीं सुधारा गया तो आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर जनपद में किसानों को लेकर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा और सही समय पर पानी न देने के कारण होने वाले फसलों के नुकसान की भरपाई की जिम्मेवार भी विद्युत विभाग और राज्य की सरकार होगी !

रिपोर्ट: राहुल साहू,
ललितपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *