किसानों ने चन्दा लगा कर खेतो में लगाया कटीले तार, पशुओं से थे परेशान
महराजगंज
जंगली जानवर और छुटा पशुओं से परेशान किसानों ने अपनी खेतों की फसल बचाने के लिए जंगल किनारे महावनाले से तीन गांव जहरी पिपरिया महरी तक लगभग तीन किलोमीटर तक किसान लगा चुके हैं कंटीले तार।
बताते चलें कि इन दिनों शहर से लेकर गांव तक आवारा छुट्टा पशुओं से आम नागरिक और किसान काफी परेशान व हैरान हैं सबसे ज्यादे अगर नुकसान की बात करें तो इन दिनों किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए रात रात भर जगकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं ।
उसके बाद भी किसानों की फसलों का नुक़सान हो जा रहा है। जिससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित और परेशान हैं वहीं अगर शहरों की बात करें तो आवारा छुट्टा पशुओं के रोड पर घुमने से आय दिन लोगों का एक्सीडेंट भी हो रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने फसल रखवाली से अजीज आकर एक दुसरे से चन्दा इकठ्ठा कर एक नया काम कर दिखाया ।
किसान अपनी जीविका बचाने के लिये किया कड़ी मेहनत, न शासन न प्रशासन का लिया सहयोग
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरहियां, जेहरी,घोड़हियाँ ,विशुनपुरा के ग्रामिणो ने ग्राम पंचायत में स्थित सभी लोगो ने प्रत्येक घर के लोग स्वयं शरीरिक श्रम करके जेहरी से सटे महावनाला से जेहरी, और पिपरहिया, महरी सिवान तक कुल तीन किलोमीटर के लगभग तारकसी लगाये ।जिसमें कुल
12 कुंटल कंटीले तार लगा जिसका मुल्य 130000/- एक लाख तीस हजार रु0 लगा। है खूंटा-खम्भा लगाकर फसलों की सुरक्षा करने की कोशिश किसानों के द्वारा किया गया जिनमें ग्राम -प्रधान प्रतिनिधि-सुनील चौधरी, शैलेष श्रीवास्तव, रामचन्द्र थापा,
ओमप्रकाश गुप्ता, गणेश थापा ,रामजतन यादव, सुभाष थापा, अनिल, जितेंद्र , विनोद, श्यामकरन, रामशरन, रामकुण्डल , अगष्टमुनि , रिंकू पान्डेय, जोखू चौधरी तथा समस्त ग्रामवासीयों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।
रिपोर्ट :- अरविन्द पटेल