यूपीएसआरएलएम के तहत हुआ बैठक का आयोजन
अलीगढ़ के लोधा ब्लॉक के गाँव कलुआ में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक मिशन मैनेजर यशप्रताप सिंह नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक प्रभारी प्रिंस कुमार ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के बारे में अवगत कराया।
समूह से जुड़े फायदों को भी दीदियों को विशेष रूप से बताया एवं पिछले 15 दिनों से आईसीआरपी टीम का नेतृत्व कर रही सीमा दीदी , संतोष दीदी एवं शैलेश दीदी ने 13 महिला समूह गठित कर महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रत्यन किया इस मौके पर ऐष्वर्या समूह सखी, उपवेन्द्र राजपूत, संगीता राजपूत , दीपक कुमारआदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़