सराहनीय कदम : सरदार पटेल बालिका इण्टर कालेज पुरैना ने 3 माह की फीस की माफ़
महराजगंज– वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सभी काम धंधे बंद चल रहे हैं। ऐसे में लोगों के सामने बच्चों की फीस का संकट है। इस बीच सरदार पटेल बालिका इण्टर कालेज पुरैना खण्डी चौराहा, घुघली महराजगंज स्कूल प्रबंधन ने मिसाल पेश करते हुए विद्यालय ने सभी बच्चों की तीन माह की फीस को माफ कर दिया है।
विद्यार्थियों का तीन माह अप्रैल, मई, जून का शुल्क माफ किया गया , इस संबंध में जानकारी विद्यालय के निदेशक प्रशान्त कुमार गुप्त ने दिया स्कूल द्वारा अपने बच्चों की तीन माह की फीस माफ विद्यालय विद्यालयों के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।अन्य स्कूलों के अभिभावक भी बच्चों की फीस माफी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
लॉकडाउन में काम धंधे बंद होने से आर्थिक संकट है। ऐसे में अभिभावकों को राहत देने के लिए सभी विद्यार्थियों की तीन माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया है।