मेधावी छात्र छात्राओं को सदर विधायक ललितपुर ने किया सम्मानित

ललितपुर न्यूज : जिले में शिक्षा के स्तर में सुुधार आता जा रहा है। इसी का परिणाम है कि इलाहाबाद बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में ललितपुर जिले के कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। ललिततपुर विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सोमवार को सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने अपने आवास पर आयोजित एक सादा समारोह के दौरान पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया।

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ललितपुर जिला भले ही बुन्देलखण्ड का सबसे पिछड़ा जनपद कहा जाता रहा है, लेकिन अब विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं, तो वहीं शिक्षा के स्तर में भी लगातार सुधार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधायें मिलने से मेधावियों का अध्ययन कार्य भली प्रकार से हो रहा है। जिसका परिणाम अच्छे अंक प्राप्त कर मेधावियों को बेहतर भविष्य बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है। इस मौके पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा इण्टरमीडिएट कॉलेज बांसी की मान्यता गुप्ता को हाईस्कूल में 89.17 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार एसडीएस कॉन्वेन्द्र स्कूल में अध्ययनरत श्रद्धा को हाईस्कूल में 89.17 एवं राजकयी बालिका इण्टर कॉलेज की कक्षा 10 में अध्ययनरत गायत्री सोनी ने 89 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। तो वहीं इण्टर मीडिएट में किसान इण्टर कॉलेज बिरधा की अनुष्का ने 85.20 प्रतिशत, रितु ठाकुर ने 84.60, शरद रावत ने 83.80 एवं वीरेन्द्र सिंह ने 83.50 अंक प्राप्त किये, इन्हें भी सदर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट – राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *