केजरीवाल को लेकर दिल्ली के लोगों ने क्या कहा, आज विधायकों की बैठक
नई दिल्ली । तिहाड़ जेल(Tihar Jail) से छूटते ही प्रचार मैदान(campaign ground) में कूदे सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) के तेवर ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं(Aam Aadmi Party workers) में उत्साह(Excitement) भर दिया है। उनके रोड शो में पहले हुए सुनीता केजरीवाल के रोड शो की तुलना में भीड़ भले ही कम हो, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं थी। नेतृत्व को लेकर ‘आप’ नेताओं व कार्यकर्ताओं में जो कमी झलक रही थी वह पूरी होती दिखी। शनिवार को अरविंद केजरीवाल के दो रोड शो में आप के सभी विधायक, पार्षद व कार्यकर्ता एक मंच पर खड़े होने के साथ भीड़ को संभालते दिखे।
रोड शो और झलक पाने के लिए लोग बेताब
महरौली में केजरीवाल ने इस चुनाव का पहला रोड शो किया। शाम करीब 6 बजे से शुरू हुआ रोड शो एक घंटे तक चला। इस दौरान दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के सभी आप विधायक नरेश कुमार, सौरभ भारद्वाज, अजय दत्त समेत अन्य लोग भी नजर आए। यहां जब बाजार से केजरीवाल का रोड शो निकला तो सभी दुकानों के मालिक से लेकर खरीददार तक दुकान के बाहर उनके रोड शो और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।
केजरीवाल को लेकर दिल्ली के लोगों ने क्या कहा-
यहां घरों की छतों पर भी महिलाएं, बुजुर्ग अरविंद केजरीवाल को देखने के लिए बाहर दिखे। महरौली के रहने वाले गोपी ने बताया कि इलाके में अभी तक भाजपा का जोर रहा है, लेकिन पिछले नगर निगम से माहौल बदला है। अब थोड़ा लोगों में झाडू का झुकाव है। वहीं, एक अन्य दुकानदार रंजीत ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम तो ठीक कर रही है, लेकिन जब वोट की बात आई तो उन्होंने कहा कि अभी तो समय है। वहीं, कृष्णा नगर में भी बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने रोड शो में हिस्सा लिया।
समर्थक बोले- अब चुनाव प्रचार में और मजा आएगा
‘आप’ कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार अरविंद केजरीवाल के तेवर बदले नजर आ रहे है। पार्टी मुख्यालय में केजरीवाल के संबोधन के बाद एक कार्यकर्ता ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल ने सीधे हमला बोला है। उनके इस अंदाज पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है। दरियागंज से आए एक समर्थक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अब चुनाव में मजा आएगा, पार्टी मजबूत होगी। इस बार परिणाम चौकने वाले दिखेंगे। बताते चलें, अरविंद केजरीवाल ने अपने पहले ही भाषण में साफ कर दिया है कि वह भाजपा व उसके शीर्ष नेतृत्व पर खुलकर हमला बोलेंगे।
सीएम ने आज विधायकों की बैठक बुलाई
वहीं, चुनाव प्रचार में उतर चुके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे की रणनीति बनाने के लिए रविवार को बड़ी बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है। सूत्रों की मानें तो बैठक में चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। उस बैठक में प्रचार को लेकर आगे क्या करना है। पार्टी की अभी स्थिति क्या है, उसे लेकर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि बैठक में सभी उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा होगी। साथ ही, ‘आप’ समेत गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ प्रचार का रोडमैप बनाया जाएगा। बैठक के अलावा अरविंद केजरीवाल रविवार को पश्चिमी दिल्ली में एक रोड भी करेंगे। उसको लेकर भी शीर्ष स्तर पर रणनीति तैयार की जाएगी।