अब होटलों में कोरंटाइन सेण्टर बनाने की तैयारी डीएम ने बैठक कर प्राईवेट चिकित्सकों से मांगा सहयोग

ललितपुर न्यूज

जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद के प्राइवेट चिकित्सकों के साथ एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपथ में ट्रू-नेट मशीन से उन्हीं मरीजों की जांच की जाएगी जो ऑपरेशन के लिए लाए गए हैं। ट्रू-नेट मशीन और एंटीजन टेस्ट के लिए एक नोडल डॉक्टर नियुक्त किया जाएगा, जो इस बात का ध्यान रखेगा कि सिर्फ ऑपरेशन के लिए लाए गए मरीजों की ही ट्रू-नेट मशीन से जांच हो। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की बैठकें अति आवश्यक है। कोरोना काल के दौरान प्राइवेट चिकित्सकों ने प्रशासन का बहुत मार्गदर्शन किया है। साथ ही प्रशासन भी मुनादी एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति सचेत एवं जागरूक कर रहा है।

योगेश कुमार शुक्ल ,जिलाधिकारी ललितपुर

उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में हमारी सबसे अहम जिम्मेदारी है कि किसी भी प्रकार से संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए एएनएम, आशा, सेकेट्री एवं लेखपालों के माध्यम से कोविड-19 विशेष सर्विलेंस अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें इनकी टीम घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर रिपोर्ट शासन को प्रेषित करती है। जनपद के सैंपल की जो रिपोर्टें लंबित चल रही हैं, उनके लम्बित होने का मुख्य कारण झाँसी में कई जनपदों के सैम्पलों की जांच होना है। उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट शुरू होने से इन समस्याओं में काफी कमी आएगी। शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि होटलों को भी मरीजों को क्वारन्टाइन करने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। ललितपुर में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि रिकवरी रेट को 100 प्रतिशत किया जाए और यदि सभी का सहयोग रहा तो हम जल्द ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। इस दौरान जनपद के प्राइवेट चिकित्सकों से आह्वान किया गया कि वे आपस में बात करके किसी प्राइवेट अस्पताल को कोविड अस्पताल में परिवर्तित करने हेतु सहयोग करें।
रिपोर्ट – राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *