अलीगढ़ डीएम चंद्र भूषण सिंह ने किया कोरोना स्थल का दौरा और निरिक्षण
कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 04.08.2020 को कलक्ट्रेट नवीन सभागार में आयोजित हुई बैठक।
अलीगढ़ डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने पीएसी बटालियन में दो डॉक्टर तैनात करने के दिये निर्देश।
अलीगढ़ डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने दीन दयाल में 250 बेड का एल-2 का बार्ड तैयार करने के एसीएम 2 को दिए निर्देश।
कोई भी व्यक्ति अपनी बीमारी को न छिपाए,तत्काल कोरोना कन्ट्रोल रूम में करे सम्पर्क-डीएम।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 04.08.2020 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0), सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम,अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गये
1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि अलीगढ़ जनपद में लक्षण रहित 36 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर होम आइसोलेट तथा एल-1, एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर होम क्वारंटीन कराते हुये लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।
2.निर्देश दिये कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के सम्पर्कियों की सैम्पलिंग हेतु लगाये गये 30 लैव टेक्नीशियन को रहने,खाना एवं पीने का उचित प्रबन्ध किया जाये तथा प्रोटोकाॅल के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट,गल्बस आदि उपकरण दिये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इसके अतिरिक्त प्राथमिक सम्पर्कियों के सैम्पल लेने हेतु मोवाइल टीमों को भी सक्रिय कर दिया जाये।
3.निर्देश दिये कि समस्त थानावार मजिस्ट्रेट एवं समस्त उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र/तहसील में प्राथमिक सम्पर्कियों की सैम्पलिंग 100 प्रतिषत करायें। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को रोकने/संक्रमण की चैन तोड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें।
4.अलीगढ़ जनपद की पीएसी में जितने भी जवान कोविड-19 से संक्रमित होकर होम क्वारन्टीन किये गये है,उनकी देख-रेख के लिये 02 डाक्टर्स की टीम तैनात कर दी जायें। ये डाक्टर्स सुवह सांय कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच किया जाना सुनिष्चित करें तथा होम क्वारन्टीन को लेकर जिन डाक्टर्स की तैनाती की गई है, उनके द्वारा जनहित में कार्य शुरू कर दिया जाये।
5.अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देश दिये गये कि अपर नगर मजिस्ट्रेट(द्वितीय) मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय से समन्वय स्थापितम करते हुये पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में 250 बेड क्षमता का एल-2 वार्ड तैयार करा लिया जाये। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी लक्षण रहित कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिये एल-1 अस्तपताल को सक्रिय कर दिया जाना सुनिष्चित करें।
6.जनपद अलीगढ में कोविड-19 की जाॅच हेतु एकत्रित किये जा रहे सैम्पल के फार्म सम्बन्धित टीम के द्वारा पूरा पता तथा मोवाइल नम्बर नही दिया जा रहा है। बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी यह स्थिति स्वीकारोग्य नही है। इस सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देष दिये जाते है कि कोविड-19 की जाॅच हेेतु एकत्रित किये जा रहे सैम्पलिंग के दौरान ही समस्त आवष्यक बिन्दु यथा- नाम, पता, मोवाइल नं0 आदि औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुये ही सैम्पलिंग की जाये। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सधिकारी अपनी ओर से समस्त सैम्पलिंग करने वाली टीमों को निर्देशित किया जाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़