कोटेदार द्वारा राशन कार्ड में से नाम ना काटने और परेशान करने के संबंध में।

जालौन जिले के कोच के प्रताप नगर मुहल्ले में कोटेदार आशीष रेजा द्वारा श्रीमती श्यामा देवी पत्नी स्वर्गीय हरिमोहन निवासी 272 प्रताप नगर कोंच को परेशान कर रहा है, श्यामा देवी की लड़की रेखा का 8 महीने पहले विवाह हो गया था लेकिन आशीष रेजा ने रेखा का नाम अभी तक राशनकार्ड से नही काटा गया हैं और ना ही रेखा का राशन 13 किलो चावल और 20 किलो गेंहू प्रति महीना दे रहा है। वह लोगो को समय पर राशन भी नही देता है।


गौरतलब हैं कि श्यामा देवी के अन्त्योदय राशन कार्ड क्रमांक 116520104127 पर तीन लोगों का नाम चढ़ा था, जिसमे श्यामा देवी, हरिमोहन और रेखा का नाम अंकित था, पिछले साल सिंतबर में हरिमोहन का निधन हो गया था और उनका नाम राशन कार्ड से कट गया।
गत नवंबर में रेखा की शादी हो गई थी, लेकिन रेखा का नाम अभी राशन कार्ड से नही कटा और ना ही रेखा के हिस्से का राशन दिया। इस सम्बन्ध में जब आशीष रेजा से बात की तो उसने कहा कि नाम कटवाने में बहुत समय लगता है और उसने ये भी कहा कि चाहे किसी से भी मेरी शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ भी नही बिगाड़ सकता है। आशीष रेजा किसी की भी नही सुनता हैं। वह स्थानीय लोगो को काफी परेशान करता है, वह राशन कम तोलता है और लोगो से सही तरीके से बात भी नही करता है। ये राशन की दुकान करन सिंह यादव के नाम है और आशीष रेजा इसे चला रहा है।


इस पर मैंने जन सुनवाई में अपनी शिकायत डाल दी। और ऑनलाइन भी शिकायत भी की गई हैं और सभी प्रकार के सोशल मीडिया में भी ये शिकायत भेजी जा रही हैं।
अतः आपसे मेरा विन्रम अनुरोध हैं कि आप मेरे इस समाचार को अपने चैनल पर प्रकाशित करे, जिससे आपकी अति कृपा होगी।

श्यामा देवी पत्नी स्वर्गीय हरिमोहन
272, प्रताप नगर कोंच जालौन

 

प्रेषक : सुधीर कुमार

झांसी उत्तर प्रदेश 8423928469

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *