कोटेदार के खिलाफ लोगों में आक्रोश, महराजगंज फरेंदा मार्ग किया जाम
ग्रामीणों ने रोका कमिश्नर का काफ़िला
कोटेदार की मनमानी कटौती से हैं परेशान
महाराजगंज सदर थाना क्षेत्र के ग्राम रेहांव के ग्रामीणों ने महाराजगंज फरेंदा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। उनका कहना है कि उनके गांव के सरकारी राशन विक्रेता हरिलाल, समय से राशन नही देता है और कटौती करता है।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सप्लाई इंस्पेक्टर और जिला पूर्ति अधिकारियों को दी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके पूर्व में भी इस कोटेदार हरिलाल को सस्पेंड किया जा चुका है लेकिन अपने रसूक और पैसे के बल पर वह कोटा दुबारा से ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार को सदर विधायक संरक्षण देते हैं जिसके बल पर वह ग्रामीणों का शोषण करता है।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल