कोतवाल के दिशा निर्देश पर बिना मास्क के चल रहे सैकड़ों लोगों का चालान काटा
बिना मास्क के कांग्रेस जिला अध्यक्ष, रेंजर निचलौल,ग्राम विकास अधिकारी, दुल्हे समेत सैकड़ों का चालान कटा!
महराजगंज नगर में कल सदर एस डीयम को कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद तहसीलदार सदर और कोतवाल के दिशा निर्देश पर बिना मास्क के चल रहे सैकड़ों लोगों का चालान काटा गया। आज सुबह ही तहसीलदार सदर कोतवाल सदर और यातायात की टीम ने नगर के हर मोड़ पर बिना मास्क के चल रहे लोगों को रोक सैकड़ों की संख्या में चालान काटा।
तहसीलदार सदर ने अपनी टीम के साथ नगर के सैकड़ों दुकानों में घुसकर दुकानदारों और खरीदारों को मास्क लगाए रखने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की हिदायत दी! नगर में आज चल रहे अभियान के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विपिन पाल, निचलौल रेंजर दयाशंकर तिवारी समेत कई अधिकारी और एक दूल्हे का भी चालान कटा।
इस अभियान में जिला मुख्यालय मोड़ पर कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज दिनेश पांडे मय पुलिस फोर्स, निचलौल तिराहे पर नगर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव मय पुलिस फोर्स और नगर में हर जगह पर तहसीलदार सदर और कोतवाल ने सख्ती से चेकिंग अभियान का संचालन किया! बेवजह घूमते हुए लड़कों को कान पकड़ कर उठक बैठक भी करवाया गया! लड़कियों महिलाओं को भी चालान काट कर हिदायत दी गई कि बिना काम के वह घर से बाहर ना निकलें! साथ ही तहसीलदार सदर ने कुछ लोगों को मास्क भी बांटा।
रिपोर्ट अरविंद पटेल