खैर कोतवाली दुखद खबर: दरोगा की हार्टअटैक से हुई मौत,पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहर
अलीगढ़ खैर कोतवाली की अरनी पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा प्रदीप कुमार का हृदय गति रुकने से उस वक्त निधन हो गया। जब सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार जम्मू कश्मीर में विवेचना करने के लिए गए थे और जम्मू कश्मीर से लौट कर वापस आ रहे थे। उसी दौरान रास्ते में लौटते हुए अचानक उनके सीने में दर्द उठा जिसके बाद आनन-फानन में उपचार के लिए मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराए जाने के दौरान हृदय गति रुकने से दरोगा प्रदीप कुमार की मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया।

प्रदीप कुमार की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस महकमे में इस खबर के बाद शोक की लहर दौड़ गई।इस दौरान कोतवाली खेर पुलिस को रविवार की सुबह जब सब इंस्पेक्टर की अचानक हुई मौत की सूचना जैसे ही कोतवाली में पहुंची। तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी पूरी तरह से शॉक्ड हो गए। प्रदीप कुमार की अचानक हुई इस मौत ने सभी पुलिसकर्मियों को झकझोर कर रख दिया। जिसके बाद कोतवाली में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के द्वारा नम आंखों से कोतवाली खेर प्रभारी प्रवेश कुमार के नेतृत्व में मृतक सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया।
तो वहीं अरनी पला पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा प्रदीप कुमार की मौत की सूचना क्षेत्रीय मीडिया कर्मी को कोतवाली खेर प्रभारी प्रवेश कुमार दी गई। कोतवाली खेर प्रभारी प्रवेश कुमार ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए बताया कि कोतवाली खेर में तैनात दरोगा प्रदीप कुमार की अचानक आए हार्टअटैक से हृदय गति रुकने के चलते उनकी मौत हो गई। प्रदीप कुमार की अचानक हुई इस मौत ने सभी मीडिया कर्मियों को पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। इसके बाद सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की मौत की खबर सुन मीडिया कर्मियों के द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रख भगवान से उनके दिवंगत आत्मा को शांति देने के लिए कामना की गई।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
