कृष्णानंद राय के समर्थक बोले देर से ही सही लेकिन न्याय मिला, विधायक का हत्यारोपी राकेश पांडेय को STF ने ढेर कर दिया था

पूर्व विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी बनाए गए राकेश पांडेय उर्फ हनुमान को STF द्वारा एनकाउंटर में ढेर करने की जानकारी मिलने पर विधायक समर्थकों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि देर से ही सही लेकिन न्याय हुआ है। मुहम्मदाबाद से भाजपा के विधायक रहे कृष्णानंद राय की 29 नवंबर 2005 को उनके 6 समर्थकों के साथ भांवरकोल थाना के बसनिया चट्टी के पास अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के लिए साजिश रचने का मुख्य आरोपी मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की बनाया गया था। लेकिन बाद में सबूतों के अभाव में वो बरी हो गया।

मुहम्मदाबाद से भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी और बाहुबली मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी का करीबी राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय को लखनऊ में रविवार को STF के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था।

एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया ख़ुफ़िया सूचना मिलने पर तड़के करीब 4:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट के पास इनोवा कार से कानपुर की ओर जा रहे राकेश व उसके साथियों को टीम ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान राकेश पाण्डेय घायल हो गया जबकि बाकी भागने में सफल रहे। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राकेश उर्फ हनुमान के खिलाफ विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास जैसे एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सेना से रिटायर्ड राकेश के पिता बलदत्त पांडेय का आरोप है कि एसटीएफ ने रात में घर से उठाकर राकेश का एनकाउंटर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *