कुंदन सिंह मदर टेरेसा फाउंडेशन प्रयागराज का बिजनेश एवं इंडस्ट्री के हुए चेयरमैन मनोनित
जनाब ज़ूहेब सलीम प्रदेश चेयरमैन सोसल मीडिया विंग मदर टेरेसा फाउंडेशन एवं फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवंप्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी जनाब मोहम्मद शरीक साहब के अनुसंशा से कुन्दन कुमार सिंह केडी भाई एक समाजसेवीके समाजसेवा के लगन को देखते हुए मदर टेरेसा फाउंडेशन प्रयागराज का बिजनेश एवं इंडस्ट्री का चेयरमैन मनोनितकिया गया है ।
कुन्दन कुमार सिंह एवं वरिष्ठ समाज सेवी है वर्तमान में सीनियर फूड क्वालिटी आफिसर (कैप ग्रुप) के साथ साथ राष्ट्रीयसामाजिक सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष भी है ।
इसके लिए प्रयागराज से कुंदन सिंह को लोगों ने बधाई दी है।