लाल किले से संबोधन में, प्रधानमंत्री ने बताया कब आएगी कोरोना की वैक्सीन

प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया। उसके बाद लाल किले से देश को संबोधित किया। कोरोना महामारी और देश की आर्थिक स्थिति पर बात करने के साथ ही पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना पड़ोसी देशों को भी आगाह किया कि वो भारत को चुनौती न दें। उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है।

चीन के विस्‍तारवाद और पाकिस्तान के आतंकवाद पर प्रहार:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से चीन और पाकिस्‍तान के विस्‍तारवाद तथा आतंकवाद पर जमकर प्रहार किया। पीएम ने चीन और पाकिस्‍तान का नाम लिए बिना कहा कि आतंकवाद हो या विस्तारवाद भारत आज डटकर सामना कर रहा है। हमारे जवान क्या कर सकते हैं, ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि जिसने चुनौती दी, उसे उसी की भाषा में जवाब दिया गया।

संयुक्त राष्ट्र में 192 में से 184 देशों ने अस्थायी सदस्यता के लिए भारत को समर्थन:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 192 सदस्यों में से 184 सदस्यों ने भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र में अस्थायी सदस्यता के लिए भारत को समर्थन दिया था। विश्व में कैसे हमने अपनी शाख बढ़ाई है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है। ये तभी होता है जब भारत शक्तिशाली होगा, सुरक्षित होगा। भारत का लगातार प्रयास है कि अपने पड़ोसी देशों के साथ सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों को और मजबूती प्रदान करे। पीएम मोदी ने कहा, हमारे पड़ोसी देशों के साथ, चाहे वो हमसे ज़मीन से जुड़े हों या समंदर से, अपने संबंधों को हम सुरक्षा, विकास और विश्वास की साझेदारी के साथ जोड़ रहे हैं।

पीएम ने बताया कब आएगी वैक्सीन:

देश में लगातार जारी कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए लाल किले पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया । इस दौरान पीएम मोदी ने देश को विश्वास कि , देशवासियों की संकल्प शक्ति और इक्षा शक्ति से भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जरूर जीतेगा। इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की भी बात की। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों के मन में यह यक्ष प्रश्न है कि कोविड की वैक्सीन कब तैयार होगी? पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा एक ऋषि-मुनी की तरह इस दिशा में दिन रात तपस्या कर रहे हैं। कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 1-2 नहीं बल्कि तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के लिए अलग-अलग स्टेज में है जैसे ही वैज्ञानिकों से ग्रीन सिग्नल मिलेगी, बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो जाएगी। इसका पूरा लेख जोखा तैयार कर लिया गया है कि कब कैसे और कहाँ वैक्सीन उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *