लगातार हो रही बारिश मे गिरा मकान…घर का मालिक सुरक्षित
कासगंज न्यूज़:
गंजडुंडवारा। मंगलवार आधी रात से लगातर बारिश हो रही है। बारिश के चलते कस्बे के मोहनपुर रोड पर एक मकान ढह गया। सूचना पर इलाका पुलिस ने घटना की जानकारी ली। गनीमत रही कि मकान स्वामी चार रोज पूर्व मकान बंद कर अपने गांव चले गए। जिसकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ।
बता दें कि मंगलवार अर्धरात्रि से शुरू हुई बारिश पूरी रात होती रही। दिन में भी बूंदाबांदी होती रही। मनोज कुमार पुत्र तुलाराम का मकान कस्बे के मोहनपुर रोड पर है। मनोज 4 रोज पूर्व परिवार सहित अपने गांव गढ़िया सनो ठ चले गए। बारिश के चलते रात में किसी समय उनका मकान ढह गया। पड़ोसियों द्वारा मकान स्वामी को घटना की जानकारी दी गयी।
रिपोर्ट: सचिन उपाध्याय