तिकुनिया की रहने वाले जगदेव सिंह की पुत्री परमिंदर कौर ने तिकुनिया थाने में धोखाधड़ी का एक नामजद मुकदमा दर्ज कराया।

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी तहसील निघासन /खैरटिआ का मामला, दबंगों से परेशान परिवार ने एसपी ऑफिस में लगाई हाजरी परमिंदर कौर का आरोप है की तिकुनिया में रहने वाले लाहौरा सिंह, रणजीत सिंह, हरशरण कौर और मनिंदर सिंह काफी प्रभावशाली और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जिन्होंने परमिंदर कौर से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 2000000 रुपए से ऊपर की रकम ठग ली है।

धोखाधड़ी का एहसास होने पर परमिंदर कौर और उनके परिवार वालों ने अपने रुपए वापस मांगे लेकिन आरोपी लोगों ने उनके रुपए वापस नहीं किए।

थाने के काफी चक्कर काटने के बाद उनके खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा जा सका। लेकिन अभी तक ना तो इस प्रकरण में एक भी गिरफ्तारी हुई है और ना ही कोई भी कार्यवाही उनके खिलाफ हो पाई है।

परमिंदर कौर का आरोप है की अभियुक्त गण और पुलिस आपस में मिलकर उनसे सुलह करने और अपनी f.i.r. वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।

इसी के चलते परमिंदर कौर ने अपने पिता के साथ आज पुलिस अधीक्षक खीरी के ऑफिस में आकर दोबारा प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षिका ने उन्हें पूरा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट गुरुदेव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.