लखीमपुर खीरी: ग्राम सिधोना के अयोध्या पुरवा के रोड पर बने खतरनाक गड्ढे…आते-जाते रोज गिर रहे हैं लोग!
लखीमपुर खीरी: तहसील निघासन के ग्राम सिधोना के अयोध्या पुरवा का रोड आप देख रहे हैं ग्रामीणों द्वारा कई बार इस रोड को बनवाने के लिए ग्राम प्रधान बलभद्र जी को बार-बार बताया गया है। प्रधान जी बता रहे हैं यह पी डब्ल्यू डी का मामला है। गांव में निकलने वाले सभी लोगों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। बहुत गहरा गड्ढा हो चुका है। अभी तो बरसात चालू हुई है और जो आस पड़ोस के घर हैं उनके घरों में पानी चला जाता। जब ट्रैक्टर ट्राली निकलता है पड़ोसी डॉ हीरा लाल जिन्होंने हमको मौके पर बताया कि यहां पर मीडिया कर्मी कई बार वीडियो बनाकर ले गए पर किसी भी अधिकारी ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
यूपी एक्सप्रेस न्यूज के रिपोर्टर से मुलाकात हुई उन्होंने बताया अब पानी बरस रहा है और हमारे घर में गंदा पानी जा रहा है। सरकार दावा करती है स्वच्छ भारत और साफ-सफाई का जिससे बीमारी दूर रहे। पर जब घर में गंदा पानी प्रवेश करेगा तो आदमी कैसे बीमारी से बचेगा। इस न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से सरकार से निवेदन है अयोध्या पुरवा के रास्ते का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए जो कि बहुत ज्यादा खराब है। जल्द से जल्द कारवाई की जाए जिससे सभी ग्राम के लोगों की परेशानी दूर हो। जयप्रकाश रामपरशाद नत्थू राम और डॉ हीरा लाल इन सभी लोगों का पड़ोस में ही घर हैं। सभी लोग परेशान है। ग्रामीणों का कहना है इस गड्ढे में कई बार वे गिर चुके हैं और बहुत खतरनाक गहरा गड्ढा हो गया है।
रिपोर्ट: गुरदेव सिंह विर्क
यूपी एक्सप्रेस न्यूज
अपने क्षेत्र की आस पड़ोस की खबर देने के लिए विज्ञापन देने के लिए हमारे न्यूज़ वेबसाइट को संपर्क करें:
9454042117