लखीमपुर खीरी न्यूज़: स्कूल कॉलेज आने-जाने वाले रास्तों के हाल जर्जर
तहसील निघासन का यह रोड है जो महाराजा इंटर कॉलेज तिको तहसील निघासन का यह रोड है जो महाराजा इंटर कॉलेज तिकोनिया और महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर को जाता है। इस रास्ते का हाल बेहद ही खराब हो चुका है।
अगर अभी स्कूल खुले होते जो छोटे छोटे नन्हे मुन्ने जो बच्चे हैं वो इसी खराब रस्ते से स्कूल जाते। अभी तो बरसात शुरू हुई हैं आगे क्या हाल होगा। इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
इसी रास्ते लोगों का आना-जाना लगा है। अगर कोई बच्चा इस जर्जर रास्ते पर फिसल कर गिर जाता है या कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा? स्कूल कमेटी या जनप्रतिनिधि? निया और महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर को जाता है। इस रास्ते का हाल बेहद ही खराब हो चुका है।
अगर अभी स्कूल खुले होते जो छोटे छोटे नन्हे मुन्ने जो बच्चे हैं वो इसी खराब रस्ते से स्कूल जाते। अभी तो बरसात शुरू हुई हैं आगे क्या हाल होगा। इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
इसी रास्ते लोगों का आना-जाना लगा है। अगर कोई बच्चा इस जर्जर रास्ते पर फिसल कर गिर जाता है या कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा? स्कूल कमेटी या जनप्रतिनिधि?
रिपोर्ट: गुरदेव सिंह विर्क