ललितपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 72वां स्थापना दिवस मनाया
ललितपुर न्यूज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ललितपुर द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 72 वें स्थापना दिवस के मौके पर सुबह स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात इंटर कॉलेज और महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर जिला संयोजक पियूष प्रताप सिंह बुंदेला जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो शिक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करता है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक भार्गव ने कहा कि नई पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है इस दौरान नगर मंत्री हर्ष त्रिपाठी ने संगठन का इतिहास बताते हुए कहा कि परिषद 72 वर्षों से छात्रों के लिए कार्य करता आ रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।
विभाग संयोजक राहुल राजपूत जी ने माल्यार्पण और भारत माता की जयघोष करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री सुमित प्रताप सिंह जी तहसील संयोजक महिंद्र कुमार नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता उपाध्यक्ष विकास सोनी अंकित राठौर मिलन कौशिक पीयूष प्रताप सिंह अभिषेक भार्गव हर्षित त्रिपाठी शिवम् वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
रिपोर्ट: राहुल साहू