ललितपुर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी
ललितपुर में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं ललितपुर में कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला सरायपुरा में कोरोना संक्रमित निकले मरीज़ के घर से 40 से 50 मीटर की दूरी पर लग रही सब्जी की दुकान है। एरिया में निकल रहे कोरोना संक्रमित मरीज कंपार्टमेंट जोन में होने के बाद भी दुकानदार दुकान खोलने से नहीं मान रहे।
समस्त मोहल्ला वासियों ने प्रशासन को सब्जी मंडी व घास मंडी को अन्यत्र स्थापित कराए जाने के लिए ज्ञापन भी दिया था। प्रशासन ने आकर कारवाही की थी लेकिन फिर से दुकानें खोल ली है मोहल्ला वासियों के मना करने पर भी नहीं मान रहे लोग मोहल्ला वासियों का कहना है कि जब हम दुकान बंद कराने की अपील करते हैं तो दुकानदार बोलते हैं कि हम प्रशासन से परमिशन लिए हैं। परमिशन दिखाने को बोलते हैं तो लड़ने को तैयार हो जाते हैं दुकान खोलने के बावजूद भी बहुत से लोगों के पास माक्स नहीं और माक्स है भी उसका कोई उपयोग नहीं कर रहे एवं सोशल डिस्टेंस का तो नामु निशान तक नही दिख रहा सोशल डिस्टेंस की पालन नहीं कर रहे। प्रार्थीगण मुहल्ला सरायपुरा ललितपुर तहसील व जिला ललितपुर के निवासीगण है । कि उक्त मुहल्ला शहर के बीचो बीच स्थित है जो काफी घनी बस्ती है , जिसकी गली की चौडाई मात्र 10 फिट है , जिसके दोनो ओर सब्जी मण्डी एवं घास मण्डी लगने से मात्र निकलने के लिए 4 फिट का रास्ता बचता है जिससे सोशल डिस्टेस्टिंग हो पाना संभव नहीं जाता है जिससे महामारी फैलने की तीव्र संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए उक्त सब्जी मण्डी एवं घास गण्डी को अन्यत्र स्थापित किया जाना आवश्यक है । कि कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए मु ० सरायपुरा ललितपुर में लगने वाली सब्जी मण्डी व घास मण्डी को अन्यत्र स्थापित किया जाए
रिपोर्ट : राहुल साहू
अंकित साहू