ललितपुर : दुकान संचालक नहीं लगा रहे मास्क
ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने विगत 24 घण्टे के कोविड परिणामों की समीक्षा की, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त 2020 को कुल 595 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 463 परिणाम ऋणात्मक, 16 परिणाम धनात्मक तथा 116 परिणाम लम्बित हैं। विगत 24 घण्टे में 21 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं, इस प्रकार अब तक डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 458 है। साथ ही जनपद में अब तक कुल 238 एक्टिव मरीज हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में 16 अगस्त 2020 को सुबह 11.30 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू-नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 32731 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 32324 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 31620 ऋणात्मक व 704 धनात्मक हैं (03 जनपद के बाहर की लैब से प्राप्त) कुल धनात्मक 707 व 11 मृतक हैं तथा 407 परिणाम लम्बित हैं।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकमगढ़-महरौनी मार्ग एवं बानपुर पीएचसी में टेस्टिंग बूथ बनाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों के यात्रियों की सघन जांच करें, साथ ही चिगलौआ प्लाण्ट में भी काफी वाहनों का आवागमन होता है, वहां पर भी बूथ बनाकर जांच करें। उन्होंने कहा कि आज बीना का जो मरीज पॉजिटिव निकला है, उसकी निगरानी हेतु बीना के चिकित्साधिकारियों से सम्पर्क करें।
रिपोर्ट : राहुल साहू