जिला अस्पताल में जल्द सुचारू की जायें ओपीडी सेवायें : आम आदमी पार्टी
ललितपुर न्यूज़ : आम आदमी पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधीएड. की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक में अवगत कराया गया कि जिलाअस्पताल पुरुष व महिला शाखा में दूर-दराज ग्रामीण व बाहरी अंचलों से आनेवाले मरीजों का उपचार नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाया कि जिला पुरुष वमहिला अस्पताल के चिकित्सक बाहरी व्यक्तियों को कोविड बीमारी का भयदिखाकर उपचार करने से इंकार कर देते हैं और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकउन्हीं मरीजों को सरकारी आवास पर बुलाकर फीस लेकर उपचार कर रहेहैं। बताया कि चिकित्सक ओपीडी में मरीज देखने लगें तो काफी हद तक समस्याका निस्तारण हो सकता है।
इससे मरीजों का उत्पीडऩ भी रुकेगा। कहा कि कोविडमहामारी से लोगों की मृत्यु हो रही है, लेकिन अन्य रोगों से अधिक मरीजोंकी मौत हो रही है, जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड.,
बृजबिहारी उपाध्याय, संजय दीक्षित, अनूप ताम्रकार, हरगोविन्द सिंह,
सत्तार खान, मंगल सिंह, महेन्द्र पाराशर, कैलाश नारायण, शशिकान्त लोधी,
दीपक सिंह, अनुराग सिंह लोधी लकी, अजय सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राहुल साहू