ललितपुर : मारुति स्विफ्ट डिजायर पोल से टकराई, हुई चकनाचूर एक घायल और एक की मृत्य
ललितपुर स्टेशन रोड पर क्षेत्रपाल मंदिर के पास एक असंतुलित कार ने पहले फीगो कार मे टक्कर मारी फिर ई रिक्सा से टकराती हुई सड़क किनारे लगे होडिग के खम्मे से जा टकराई।
वही सड़क किनारे मिट्टी के घड़े रखे हुऐ थे बो भी चकना चूर हो गये टक्कर लगते ही टैक्सी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टैक्सी समेत कार के भी परखच्चे उड़ गए।
टैक्सी में सवार युवक अरविंद साहू (25 वर्ष) की जिला अस्पताल पहुंचते समय मौत हो गई जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट : राहुल साहू