ललितपुर : कुख्यात डेरा पर आबकारी दल ने दी दविश

ललितपुर न्यूज :  जनपद में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा व्यापक अभियान चलाये जाते हैं। जिससे लम्बे समय से कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम भी लगी थी। इसी क्रम में आबकारी दल ने झांसी से आयी प्रवर्तन टीम के साथ तालबेहट क्षेत्र के कुख्यात कबूतरा डेरा टौरिया व टकटकी में दबिश देकर भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया तो वहीं अवैध कच्ची शराब बरामद की है। दबिश के दौरान मौके से मिले तीन अभियुक्तों जो कि कच्ची शराब के साथ पकड़े गये के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।

जानकारी देते हुये आबकारी निरीक्षक अमित कुशवाहा ने बताया कि जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल, उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार एस.के.राय व आबकारी अधिकारी सुभाषचंद्र और सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन प्रमोद कुमार मौर्य के संयुक्त निर्देश पर तालबेहट क्षेत्र स्थित कुख्यात डेरा सिद्ध की टौरिया व टकटकी में दविश दी गयी। इस दौरान आबकारी टीम में प्रवर्तन झाँसी से आबकारी निरीक्षक नकुल, ललितपुर से आबकारी निरीक्षक अमित कुमार कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। दबिश के दौरान मौके पर तीन अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 48 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 2500 किलोग्राम लहन महुआ को मौके पर नष्ट किया गया।

  • आप हमारे Telegram  चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे  : UP Express News
  • आप हमारे Whats App  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे : UP Express News
  • आप हमारे Facebook Page  को लाइक करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News 
  • आप हमें  Twitter  पर Follow  करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News 
  • आप हमें  Instagram पर Follow  करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News 

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *