जिलाधिकारी ने घोषित किया दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन
ललितपुर न्यूज
ललितपुर शहर में गुरूवार को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढऩे के कारण डीएम ने मामले की गंभीरता समझते हुये तत्काल आदेश जारी करते हुये 16 व 17 जुलाई 2020 को जिले में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक शनिवार-रविवार को घोषित संपूर्ण लॉकडाउन के बीच डीएम द्वारा घोषित किये गये दो दिवसीय लॉकडाउन को कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे में काफी कारगर माना जा रहा है।
इस लॉकडाउन की खबर शहर में जैसे ही फैली, वैसे ही व्यापारी नेताओं ने अपने व्यापारियों से तत्काल आदेश का पालन करते हुये प्रतिष्ठानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आह्वान सोशल मीडिया के द्वारा जारी कर दिया।
रिपोर्ट- राहुल साहू