ललितपुर में अयोध्या में हुए भूमिपूजन से खुशी की लहर

आज भारत के करोड़ों हिंदू वासियों का सपना हुआ साकार आज राम जन्मभूमि शिलान्यास  जो कि हमारे पूर्वजों का लगभग 500 साल अपना बलिदान दिया। बलिदान देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्  मुख्यमंत्री योगी  की वजह से शुभ घड़ी आई है, जिससे हम सभी लोग सखचि बने| हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं।

अयोध्या में श्री राम राजा सरकार के भूमि पूजन के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा नगर के बीच बीच घंटाघर चौराहा पर दीप प्रज्वलित किए जिसमें सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथसहभागिता दर्ज की और एक और दीपावली मनाई जिसमें सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे मंदिरों को भी बहुत अच्छे रूप मे सजाया गया एवं दीप प्रज्वलित गली गली घर-घर एवं आज दीप प्रज्वलित किये गए |

कोरोना महामारी के चलते भले ही अयोध्या में भूमि पूजन में कई आम लोग शामिल नहीं हो पाए लेकिन भक्तों ने मन एवं भक्ति भाव से टेलीविजन के माध्यम से दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया भगवान श्रीरामचरित मानस में और श्रीरामायण में पढने , सुनने और सचित्र देखने को मिलता है । लेकिन अब अयोध्या में बनाये जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर भक्तों को भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े सुनहरे कार्यों को जीवन्तता प्रदान हो सकेगी ।

रिपोर्ट : राहुल साहू &अंकित साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *