ललितपुर में गौरैया की संख्या का किया जाएगा आंकलन : मानव ऑर्गनाइजेशन

ललितपुर न्यूज : मानव आर्गनाइजेशन के गौरैया बचाओ अभियान के सदस्यों ने एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान यह बात सामने आयी की अब तक गौरैय्या की कुल संख्या का आंकलन/ संख्या में बढ़त का आंकलन करने के लिए कोई ऑथेंटिक सर्वे नही हुआ है। पर्यावरणविद् पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि अब हमारी संस्था उसी दिशा में कार्य करेगी और जनपद ललितपुर के प्रत्येक वार्ड में सदस्यों और विद्यार्थियों के माध्यम से गौरैया और आस पास के अन्य पक्षियों पर एक ओथेंटिक सर्वे करेगी। जिसमे आपके मोहल्ले में गौरैया के कितने प्राकृतिक घोंसले है और कितने कृत्रिम घोंसले लगाए गए है और पहला घोसला कब लगाया।

आपने कुल घौंसले कितने लगाए, अन्य व्यक्तियों के घरों में कितने घोसले लगवाए। आपके घोसले लगाने से पहले आपके घर पर करीब कितनी गौरैय्या आती थीं? आज के दिन आपके घर पर करीब कितनी गौरैय्या आती हैं। क्या अन्य पंक्षीयों ने भी आपके द्वारा लगाए गए घोसलों में अंडे, बच्चे दिए हैं अगर हाँ तो करीब कितने? आपके अनुसार आपके घर पर अब तक गौरैय्या के करीब कितने बच्चे पैदा हुए होंगे? करीब कितने बच्चे बेवजह गिर कर मारे गए आपके यहां गौरैय्या संरक्षण को लेकर शहर के लोगों द्वारा जो अब तक प्रयास किये हैं कृपया वो हमसे साझा करें। ताकि उन्हें देश दुनिया के सामने लाकर संस्था अपनी अगली योजना पर कार्य कर सकें। गौरैया बचाओ अभियान के संरक्षक नेहरू महाविद्यालय के प्रोफेसर डा.राजीव कुमार निरंजन ने बताया कि गौरैया के साथ अन्य पक्षियों का भी डाटा इकठ्ठा किया जाएगा यह जानकारी लोगो को एक फॉर्मेट के माध्यम से देनी पड़ेगी।
रिपोर्ट – राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *