ललितपुर: नोडल अधिकारी व डीएम की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक संपन्न
ललितपुर न्यूज: अपर आयुक्त गन्ना/नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय व डीएम योगेश कुमार शुक्ल की संयुक्त अध्यक्षता में वैश्विक महामारी कोविड-19 में लॉकडाउन की अवधि में अन्य प्रान्तों, जनपदों से जनपद ललितपुर में आये प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा लागू कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन अवधि में प्रवासियों के लिए किये गए कल्याणकारी कार्यों से नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया। सीएमओ ने बताया कि लॉकडाउन के समय जनपद में लोगों को कोविड-19 के लक्षणों, इसके संक्रमण, प्रभाव एवं बचाव हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया। बसों/ट्रेनों द्वारा अन्य क्षेत्रों से आये प्रवासियों की बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा किया जाता था। जनपद में 05 से 15 जुलाई 2020 तक 10 दिन की अवधि में चलाये जा रहे कोविड-19 विशेष सर्विलेंस अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी। इस अभियान के तहत जनपद में आशा एवं आंगनबाड़ी की 463 टीमें बनायी गईं हैं। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीमों की निगरानी हेतु 92 अन्य टीमें बनायी गईं हैं।
रिपोर्ट: राहुल साहू