ललितपुर : संपूर्ण नगर की पानी की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमराई
ललितपुर : नगर में पानी आपूर्ति को घनघोर समस्या के प्रति प्रशासन और जल संस्थान के जडता एवं जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जिम्मेदारी उपेक्षापूर्ण एवं पक्षपातपूर्ण रवैया को सर्वसार करने के लिये नग्न कांवड यात्रा । ललितपुर नगर में नई सरकार आने के बाद नलों में पानी स्वच्छ एवं नियमित आने लगा था । किन्तु इस वर्ष संपूर्ण नगर की पानी की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है जल संस्थान कुंभकरणीय नींद में सो रहा है और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भरोसे काम कर रहा है ।
वसुन्धरा कालोनी के पास के क्षेत्रों में आपूर्ति बिगड़ी तो नेताओं के दबाव में संस्थान के कर्मचारियों ने 2 माह पूर्व वसुन्धरा कालोनी को अलग से गयी 3 इंची पाईप लाईन को बीच रास्ते में ढाई इंची मोड़ देकर के दूसरी पाईप लाईन में डाल दिया जिससे वहां के पानी की व्यवस्था तो सुधार दी गयी किन्तु वसुन्धरा कालोनी निवासी 2-2 बाल्टी पानी के लिये घण्टों मोटर चलाते हैं और 5-10 मिनट के लिए पानी मिल पाता है और कभी वह नहीं।
इस बीच जादुई तरीके से एक दिन आधा घण्टा से ज्यादा नल आये थे कैसे पता नहीं , यह पक्षपातपूर्ण रवैया अत्यधिक क्षोभदायक एवं अपमानित करने वाला है और मांग करने पर बताया जाता है कि वसुन्धरा कालौनी के लिए अलग से टकी बनायी जा रही है जब तक टंकी बन जाएगी तब आपूर्ति सुधरेगी जब तक टंकी नहीं बनी है तो वसुन्धरा कालौनी की पाईप लाईन को क्यों बीच में मोड़ दिया गया जब टंकी बन जाती तब उस पाईप लाईन को छेडा जाना चाहिए था इस पाईप लाईन की व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त किया जाए जिससे वसुन्धरा कालौनी वालों को 2 माह की पूर्व की तरह पानी आबाद रूप से मिले इस मांग पर विभाग कोई जबाव नहीं दे रहा है । इसके अलावा नगर के अनेक क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था से नागरिक त्रसित हैं जिसके बारे में समाचार के माध्यमों से प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि अवगत हैं किन्तु जनता की परेशानी से किसी को कोई वास्ता नहीं रह गया है ।
जन प्रतिनिधियों पर दबाव डालने पर उनका एक ही जबाव होता है कि प्रशासन पर सिर्फ मुख्यमंत्री का अंकुश है और किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं है यह सच है या नहीं जनता को इससे कोई मतलब नहीं है हमें तो पानी पाईप लाईन में आबाद रूप से मिलना चाहिए किन्तु किसी को भी इस बाधा से शर्म नहीं आ रही है ।
प्रशासन और जल संस्थान तथा नेताओं को शायद शर्म आ जाए और वह जनता की परेशानियों को दूर करने के लिये बंगलों से निकलकर मौके पर जाकर देख सके .
इसलिये दिनांक- 27.07.2020 , दिन सोमवार को नग्न कांवड़ यात्रा थानेश्वर मंदिर ललितपुर निकाली जाएगी जो कचहरी प्रांगण ललितपुर में समाप्त होगी । नोट- सात दिन में यदि पानी की आपूर्ति सुचारू कराने के लिये मौका मुआयना कर अधिकारियों ने समाधान नहीं किया तो लॉक डाउन तोडकर सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा ।
रिपोर्ट : राहुल साहू
अंकित साहू