भाजपा के पूर्व सांसद लालजी टंडन का 85 वर्ष की आयु में निधन, मेदांता में ली अंतिम साँस
मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टंडन का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे। ज्ञात हो कि लखनऊ के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था।
लालजी टंडन का निधन आज दिनांक 21 जुलाई को सुबह के 5:35 में हो गया इसकी सूचना इनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी कि बाबूजी नही रहे।
लालजी टंडन लंबी बीमारी के कारण कोमोबिर्टीज और न्यूरो मस्कुलर कमजोरी के कारण वह बाई–रेप वेंटिलेटर कोबर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। सोमवार शाम को दोबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें ट्रेकोस्टॉमी के माध्यम से फिर क्रिटिकलकेयर वेंटिलेटर पर लिया गया है। बीच–बीच में उनकी हालत में सुधार सूचनाएं भी मिलती रही हैं। लेकिन मंगलवार तड़केसुबह इलाज के दौरान उनका अस्पताल में निधन हो गया।
इनके अंतिम दर्शन प्रातः 10:00 बजे से 12:00 अपराह्न तक इनके निजी आवास कोठी नंबर 1 त्रिलोकनाथ रोड हजरतगंज लखनऊ में होगा इनका अंतिम संस्कार गुलाला घाट चौक लखनऊ पर 4:30 बजे संपन्न होगा।
बेटे आशुतोष टंडन ने लोगों से की अपील
कोरोना आपदा के कारण श्री लालजी टंडन के सुपुत्र आशुतोष टंडन ने लोगों से प्रार्थना की है कि शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही पूज्य बाबूजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करें जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
श्री लालजी टंडन को समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया। उनके निधन से दुखी।
योगी आदित्यनाथ
म.प्र. के मा. राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ।उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है। वे लखनऊ के प्राण थे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
मायावती
मध्यप्रदेश के गवर्नर व यूपी में बीजेपी की सरकार में कई बार वरिष्ठ मंत्री रहे श्री लालजी टण्डन, जो काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे, उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन होने की खबर अति-दुःखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
मनोज सिन्हा
मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व वरिष्ठ मंत्री, लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टंडन के निधन का दुखद समाचार मिला। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने मध्य प्रदेश के मा. राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन पर आज उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और उनके पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/Zdrc7XWtjR
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 21, 2020