घर के बाहर से लापता हुआ बालक विदिशा से बरामद

ललितपुर न्यूज : ललितपुर जनपद की ग्राम मसोराखुर्द का बालक जो इण्टरमीडिए के परीक्षा परिणाम में कम अंक आने पर माता-पिता की डांट/मार के भय से घर छोड़कर भागे किशोर को पुलिस ने मध्य प्रदेश के जिला विदिशा से सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक का कुशल नेतृत्व से मिली कामयाबी

मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग द्वारा सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी की गयी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया गया है कि गाम मसौराखुर्द निवासी सत्यनारायण राय का 17 वर्षीय पुत्र रितिक राय 10 जुलाई की शाम 7 बजे अचानक लापता हो गया था, जिसकी सूचना कोतवाली में धारा 363 में दर्ज की गयी थी। एसपी द्वारा किशोर के सकुशल बरामदगी के लिए टीमें गठित की थी। बताया कि एसपी कैप्टन मिर्जा मंजर बेग, एएसपी बृजेश कुमार सिंह के संयुक्त निर्देशन व सीओ सदर केशवनाथ के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम प्रभारी राजबाबू यादव व सर्वलांस प्रभारी गुलाम हुसैन के प्रयासों से उक्त किशोर को मध्य प्रदेश के जिला विदिशा से सकुशल बरामद कर लिया गया।

एसपी ने कहा असफलता से भागे नही बल्कि अगली बार और अच्छा प्रयास करे

एसपी ने कहा कि कोई भी छात्र परीक्षा में अच्छे या बुरे परिणामों से भयभीत/व्यथित न हो, असफलता से भागें नहीं, बल्कि अगली बार सफल होने के लिए अधिक प्रयास करें।

रिपोर्ट – राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *