साल 2009 में कोरोना वाइरस सब tv के लापतगंज धारावाहिक में आ चुका है: video हो रहा फिर से वाइरल

देश में कोरोना वाइरस एक समस्या बना हुआ है लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है इस बीमारी की वजह से देश में कई व्यवसाय बंद हो गए और कई बंद होने कगार पर है। इसकी वजह से देश की और लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा सी गई है। अभी भी देश के कई राज्यों में लॉकडाउन चल रहा है इससे बचने का रास्ता पूरा विश्व खोज रहा है ऐसे में लापतागंज धारावाहिक इन दिनो ख़ासा चर्चा में है।

जानकारी दे आपको कि कोरोना वायरस सालों पहले लापतागंज में आ चुका है। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सब टीवी के कॅामेडी शो लापतागंज की। साल 2009 में आया सब tv पर धारावाहिक लापतगंज के एपिसोड नंबर 86 में पहले से ही बिल्कुल कोरोना वायरस जैसी बीमारी का जिक्र किया जा चुका है।

जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।

इस में बताया जा रहा है कि यह बीमारी विदेश से आयी है जो कि खांसी और जुकाम से फैलती है। ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी जा रही है। आपको बता दें कि 26 अक्टूबर 2009 में इसका प्रसारण टीवी पर हुआ था।

लेखक की दूरदर्शिता की हो रही चर्चा

आज जब कोरोना का कहर पूरी दुनिया में छाया हुआ है ऐसे में इस बीमारी का पता पहले कैसे इस लेखक को चला इस तरह का सवाल देखने वाले उठा रहे हैं। इस एपिसोड के वीडियो को भी काफी तेजी से देखा जा रहा है।

लगातार छींके, खांसी आने और दूरी बनाने की बात कही गई है इस एपिसोड में

इसमें कहा जा रहा है कि इस बीमारी के चलते लोगों को लगातार छींक और खांसी आ रही है. अगर किसी में भी ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो लोग उनसे दूरी बना लें.

इनदिनो लगातार वाइरल हो रहा है ये एपिसोड

ऐसे में लोग इस महामारी से खासे परेशान हैं. इस बीच टीवी के चर्चित कॉमेडी शो ‘लापतागंज’ का एक एपीसोड इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी वायरस की चर्चा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *