लोगों ने फूल माला पहनाकर दी लोकतंत्र सेनानी को श्रंद्धाजलि
महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र के सम्पतिहा निवासी लोकतंत्र सेनानी का निधन मंगलवार को इलाज के दौरान हो गया वह 70 वर्ष के थे उनका पार्थिव शरीर जैसे ही सम्पतिहा उनके निवास पर पहुंचा तो वहां सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गये और उन्हें फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किये।
नौतनवां तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोकतंत्र सेनानी भगवानदास जायसवाल को राष्ट्रीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर दिया और फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौक एसडीएम नौतनवां अभय गुप्ता, तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष शिवमनोहर यादव, चौकी प्रभारी गुलाब यादव, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
अरविन्द पटेल, महराजगंज