लखनऊ की ज्‍योतिमा सिंह के नाम पर महराजगंज में नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्‍त

Bsa maharajganj
BSA, महाराजगंज

महराजगंज: परतावल ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही की प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। लखनऊ में तैनात ज्‍योतिमा के नाम और सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहीं थी । STF के जांच रिपोर्ट पर BSA ने बर्खास्त कर दिया है। और उनके खिलाफ BEO परतावल ने श्यामदेउरवा थाने में केस भी दर्ज करा दिया है।
आपको बतादे कि प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह गोंडा जिले से ट्रांसफर होकर महराजगंज में आई थीं। मौजूदा समय में वह रुद्रपुर भलुही में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थीं। श्यामदेउरवा थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आधार पर ज्योतिमा सिंह की प्रथम नियुक्ति गोंडा जिले में हुई थी। नियुक्ति में स्थायी पता उरईपुर नारायनपुर मुरादाबाद अंकित है। एसटीएफ लखनऊ ने पता और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी।

वही ज्योतिमा सिंह के नाम-पता और शैक्षिक प्रमाण पत्र पर लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धन्धरा में भी एक ज्योतिमा सिंह प्रधानाध्यापिका पद पर तैनात हैं। और लखनऊ के ज्योतिमा सिंह की शिकायत पर ही एसटीएफ ने जांच की थी। जिसके जांच रिपोर्ट पर बीएसए महराजगंज जगदीश प्रसाद शुक्ला ने परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही की प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह को, बीते चार फरवरी को ही नोटिस जारी कर सभी शैक्षणिक व स्थाई पता के अलावा पैनकार्ड, आधार कार्ड के साथ बीएसए कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था। लेकिन वह जांच के लिए उपस्थित नहीं हुई। जिसके आधार पर बीएसए ने परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात ज्योतिमा सिंह को दूसरे के शैक्षिक अंक पत्र और प्रमाण पत्र के आधार पर गोंडा से फर्जी ढंग से महराजगंज स्थानांतरण कराकर नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया ।
इस संबंध में परतावल के खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर पटेल ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर बर्खास्त प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह के खिलाफ श्यामदेउरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है ।

रिपोर्ट: अरविंद पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *