मां सरस्वती के श्रृंगार से हुआ बसंत महोत्सव का आगाज

नवचंडी महायज्ञ के विशाल आयोजन से सुगंधित हुआ ग्राउंड का वातावरण।

सांस्कृतिक एवं भोजपुरी लोक संगीत पर झूमे दर्शक।

मन को आनंदित कर देना वाला बसंत ऋतु यूं ही नहीं झूमने को कहता। जिस ऋतु में मां का अवतरण हुआ हो उस ऋतु में व्यक्ति विशेष ही नहीं बल्कि प्रकृति भी अपने को निखार कर
मां के आगमन की प्रतीक्षा में झूमती दिखाई दिखाई देती है।
ऐसे में कंठ और मन पर राज करने वाली मां शारदे के अवतरण तिथि पर समाज के लोग कैसे पीछे रह सकते है।
इस पावन तिथि पर पूर्वांचल वासी संस्था हर वर्ष बसंत महोत्सव का आयोजन करती आई है। इस वर्ष भी संस्था मां सरस्वती के श्रृंगार से बसंत का आगाज का आगाज किया। उदित सूर्य की प्रातः आभा में 7 बजे मुरादाबाद लाइन पार स्थित रामलीला मैदान में मां शारदे की उपासक महिलाओं ने माता का श्रृंगार किया। नव चंडी महायज्ञ भी कराया गया जिसमे अनेकों भक्तों ने आहुति दिया।
बिहार से बुलाए गए पंच पंडितो द्वारा मां की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच पंडाल में व्यवस्थित 108 हवन कुंड आसन पर बैठकर पर अनेकों भक्त आहुति दी। मां शारदे की आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
इस विशेष अवसर पर पूर्वांचल रत्न से सम्मानित हुए ए डी एम प्रशासन जिन्होंने अनेक कठिनाइयों को पार करते हुए इस मुकाम को हासिल किया। संस्था के संरक्षक मंडल ने उन्हें यह सम्मान देकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।पूर्वांचल के बस्ती जिले के रहने वाले गुलाब चन्द जी ने कई किताबे लिखी है। लेखक के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके गुलाब चंद जी मृदुभाषी, व्यवहार कुशल व्यतित्व के लिए भी पहचाने जाते है। इनके कार्य कुशलता के लिए भारत सरकार ने कई बार पुरस्कृत किया है।अनेक जिलों में इन्होंने अपर जिला अधिकारी के पद पर कार्य किया है। माननीय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपर जिला अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है। उनके संघर्षरत जीवन और विशिष्ठ उपलब्धि के लिए संस्था ने पूर्वांचल रत्न से उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया। साथ में अलग अलग स्कूल, कालेज, के शिक्षको को एवं उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं को भी पूर्वांचल सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजन्ये कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कर संध्या काल के उत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर ए डी आर एम मुरादाबाद एन एन सिंह एवम अन्य अधिकारियों को बुके साल भेंट कर स्वागत किया गया।
भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंग जमाने आए स्टार लोक गीत कलाकार गोपाल राय, एवं राधा श्रीवास्तव ने खूब रंग जमाया। राधा श्रीवास्तव ने हलवैया का सब रस ले गयो रे पिंजरे वाली मुनिया, केकरा पर करी विश्वास जगतिया में कोई नही अपना, निक लागे टिकुलिया गोरखपुर चटनिया ए सईया सिलवट पर पिसे, हाथ में मेहंदी मांगे सिंदुरवा ,जैसे अनेक गीत गाए जिसपर लोग खूब थिरके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संरक्षक मंडल के साथ कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिनमे अमित दुबे, एक के दुबे, ए एम के गिरी, k N सिंह Ghanshyam सिंह अरविंद त्रिगुन, दिनेश सिंह, के एन सिंह, उमेश भूपेश सिंह भारती,धर्मवीर सिंह राजेश चौबे, V K सिंह विनोद राय, विशाल सिंह , दिशांत शुक्ला,अंकित सिंह, D B सिंह संतोष चौबे, निशांत, परिमल श्रीवास्तव,
अतुल तिवारी, विवेक जैसवाल,
अमन सिंह, अरविंद कुमार
आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *