मछली पकड़ने गये तीन डूबे, दो का शव बरामद एक की तलाश जारी

महराजगंज– महाराजगंज जिले के बृजमनगज थाना क्षेत्र के बुढई ताल में मछली पकड़ने गये तीन लोगों के डूबने की खबर सामने आया है। पीएसी और एनडीआरएफ की टीम ने डूबे हुए तीन लोगों में दो के शव बरामद कर लिये हैं। जबकि एक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि मछली पकड़ने गये तीन लोग धानी क्षेत्र के ग्राम सभा कानापार निवासी है

जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम सभा कानापार निवासी प्रमोद पुत्र परदेशी, बलराम पुत्र सेवक, धमेन्द्र पुत्र गंगा साहानी, घर से मछली मारने के लिए ताल में गए थे। नांव पर तीनों सवार होकर मछली मारने का कार्य कर रहे थे। सुबह तक जब वे घर वापस नहीं आये तो लोगों ने उनकी डूबने की आशंका जताई। वहीं ग्रामीणों द्वारा युवक की बाइक ताल के किनारे खड़ी हुई पाई गयीं। युवकों का चप्पल और नाव चलाने का पतवार पानी में तैरता पाया गया। जिससे उन तीनों के डूबने की आशंका प्रबल हो गई।

कम से कम तीन लोगों के डूबने की बातें की जा रही हैं। जिनमें से दो व्यक्तियों के शव बरामद किये जाने की खबर हैं अन्य एक व्यक्ति की तलाश की जा रही हैं।

अरविन्द पटेल, महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *