मध्य प्रदेश में दलित किसान पर हुए अत्याचार की उच्चस्तरीय जाँच हो : राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन
प्रयागराज । आज राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन ( NSSUI) ने मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए दलित गरीब किसान एवं उसके परिवार पर हुए अत्याचार पर घोर निंदा किया। सभी पदाधकारियों ने अपने विचार , मांग एवं विरोध को चार्ट पेपर पर लिख कर सोशल मीडिया के माध्यम , फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप इत्यादि के जरिए इस घटना की निन्दा की और न्याय की मांग की गई ।
जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह ने कहा गरीब किसान जो कि कर्ज लेकर अपनी खेती किया था उसकी प्रशासन ने एक भी नहीं सुनी उस मारा पीटा गया उसके बच्चे रोते रहे लेकिन एक भी नहीं सुनी गई यह घटना हृदय को बहुत ही कष्ट पहुंचती है इसकी जांच होनी चाहिए और गरीब दलित किसान को न्याय मिलना चाहिए।
मध्यप्रदेश के गुना पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बबार्द करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर व अति-शर्मनाक।
वहीं महानगर अध्यक्ष हिमांशु सोनकर और उपाध्यक्ष कृष्णा जी ने इस घटना की घोर निन्दा की और कहा कि प्रशासन होश में आए साथ ही दोषियों को सजा देने की मांग की। महानगर अध्यक्ष हिमांशु जी ने मध्य प्रदेश सरकार को ट्वीट करके इस घटना की जांच की मांग भी की।
वहीं प्रदेश संयोजक रजत शर्मा ने कहा जिस तरह से पुलिस ने जमीन पर जबरन चलाई जेसीबी, दंपति की पिटाई भी की इस घटना कि घोर निंदा करता हूं और पुरा संगठन और समाज के लोग भी इस अति दुखदाई घटना की न्यायिक जांच की मांग करते है ।
जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह ने बताया कि हमारी राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन समाज में होने वाले अत्याचार, गरीबों की आवाज़ बनना, समाज में फैली कुरीतियों पर हमेशा से आवाज उठाता आ रहा है।
अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निखिल श्रीवास्तव जी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों से निवेदन किया कि आप लोग ऐसे ही गरीब दलित समाज के लोग की आवाज बनकर आगे आते रहिए और मै मध्य प्रदेश की सरकार से चाहता ही कि इस घटना की जल्द से जल्द जांच हो ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं ना होने पाए।
इस घटना की निन्दा करने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल जी, प्रदेश संयोजक रजत जी , जिला अध्यक्ष अध्यक्ष कुन्दन सिंह, महानगर अध्यक्ष हिमांशु, उपाध्यक्ष कृष्णा, अभिषेक शर्मा, अंकुर वैश्य , जिला सचिव अनिल कुमार, अजय यादव, मीडिया प्रभारी सौरभ , सदस्य अमन विश्वकर्मा , प्रकाश भारतीय, मोहम्मद वसर , सोनू निषाद , नवनीत एवं अन्य लोगो ने हिस्सा लिया।