मड़ावरा में अचेत अवस्था में मिला व्यक्ति, चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत किया मृत घोषित

मड़ावरा (ललितपुर)| सोमवार की देर शाम तहसील मड़ावरा के ग्राम बमराना निवासी बखतराम पुत्र धरमु अहिरवार बेसुध हालात में कस्बा की गल्ला मंडी के पास अचेत हालात में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे थाना मड़ावरा पुलिस उपनिरीक्षक अजय कुमार व रणधीर चंदेल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और बेसुध हालात में बखतराम को सीएचसी मड़ावरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत बखतराम को मृत घोषित कर दिया।


पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान बमराना हरनारायण पटेल को सूचित किया गया। जिन्होनें मृतक की शिनाख्त करते हुए परिवारीजनों को सूचित कर दिया। बताया गया कि मृतक का अविवाहित एक छोटा लड़का और दो शादीशुदा लड़की हैं। जो कि खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

रिपोर्ट राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *