डॉ उज्जवल कुमार ने की बैठक में सरहदी क्षेत्र के विकास कार्य योजना की समीक्षा बैठक

महाराजगंज

महाराजगंज में डीएम ने मीटिंग कर विकास कार्यों का लिया जायजा 

महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की बैठक में सरहदी क्षेत्र के विकास कार्य योजना की समीक्षा बैठक कार्यलय कक्ष में कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारियो की उपस्थिति में हुई।

इस बैठक में जिले के सरहदीय विकास खण्ड निचलौल, लक्ष्मीपुर, नौतनवा व बृजमनगंज के ग्राम सभाओ में आर सी सी रोड, निःशुल्क जलापूर्ति, राष्ट्रीय राजमार्ग सीसी रोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित कुल 46 कार्य योजनाओ हेतु कुल 1380.05 लाख का खर्च होना है।

जिलाधिकारी बैठक

इसी अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि कोई भी कार्य हो मानक अनुरूप किया जाय। यह भी कहा कि सभी कार्यो की जाच समिति गठित कर करायी जायेगी। जांच में मानक के विपरीत कार्य पाए जाने पर शासकीय कार्यवाही के साथ विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित सिह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, डीएसटीओ अजय यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- अरविन्द पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *