महाराजगंज: 3 दिन के अंदर अतिक्रमण को खुद हटा लेंने का निर्देश, नहीं तो चलेगा बुलडोजर
मुख्य चौराहा से बलिया नाला तक हटेगा अतिक्रमण, 3 दिन के अंदर खुद हटा लेंने का निर्देश नहीं तो चलेगा बुलडोजर
महाराजगंज: नगर के मुख्य चौराहे से लेकर बलिया नाला चौड़ा किया जाएगा । इसके लिए एनएच के एक्सईएन , सहायक अभियंता व तहसीलदार सदर की मौजूदगी में राजस्व टीम ने सरकारी जमीन एक बार फिर पैमाईश करते हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर लाल निशान लगा दिया और अतिक्रमण करने वालो को तीन दिन के अंदर अतिक्रमण को खुद हटा लेंने का निर्देश दिए दिया गया । अतिक्रमण नहीं हटाने पर 3 जुलाई से प्रशासन का बुलडोजर चलेगा । और इस पर आने वाला खर्च अतिक्रमण करने वालो से वसूला जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि कुछ लोग हाई कोर्ट जाने से एनएच 730 के निर्माण बेहद सुस्त रफ्तार से हो रहा था । एक्सईएन एनएच एमके अग्रवाल , सहायक अभियंता आरके सिंह , सदर तहसीलदार जसीम खान , कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह फोर्स के साथ नगर के मुख्य चौराहा पर पहुंचे । और प्रशासन की देखरेख में राजस्व कर्मी अभिलेख के मुताबिक पैमाईश शुरू किए । मुख्य चौराहा से जैसे जैसे सड़क आगे बढ़ती गई है वैसे वैसे अतिक्रमण भी बढ़ता गया है । कुछ मकान ऐसी हैं जो पूरी अतिक्रमण कि जद में आ रही है । कार्यदाई संस्था के टीम लीडर एस के वर्मा ने बताया कि मुख्य चौराहा से लेकर बलिया नाला तक अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया गया है । अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का मोहलत दिया गया है । उसके बाद प्रशासन अतिक्रमण हटा कर सरकारी भूमि खाली कराएगा । तब सड़क चौड़ा किया जाएगा।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल