महराजगंज : सीओ ने लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरुक किया
महराजगंज :- कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देख हुए डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने महराजगंज जिले में दुकानों को खोलने के समय में दो घंटे की कटौती कर दी है, और इस आदेश को लागू कराने के लिए शुक्रवार को शाम सात बजते ही सीओ सदर राजू कुमार साव कोतवाली की फोर्स के साथ सड़क पर उतर गए ।
बंद के लिए लोगों का सहयोग
फ़ोर्स को देख शहर की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी, थोड़ी ही देर में शहर में सन्नाटा कायम हो गया। दुकानदार व लोगों का सहयोग देख सीओ ने कहा कि इसी तरह के सहयोग से कोरोना पर काबू पाया जा सकता है ।
अब मास्क नही लगाने पर भरना पड़ेगा पाँच सौ रुपए
वही शासन ने बिना मास्क घर से बाहर निकलने को दंडनीय अपराध बताया है, बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर जुर्माना पहले सौ-सौ रुपए का लगाया जा रहा था अब इसको बढ़ा कर पांच सौ रुपया कर दिया गया है ।
बिना मास्क कई लोगों ने जुर्माना भरें
सीओ सदर राजू कुमार साव की निगाहे शुक्रवार को बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों पर रही, जैसे ही कोई बिना मास्क लगाए नजर आ रहा था सीओ के इशारे पर पुलिस कर्मी रोक जुर्माना काट रहे थे ।
सीओ ने लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरुक किया
जुर्माना लगाने के बाद सीओ लोगों को समझा रहे थे कि परिवार व अन्य मिलने जुलने वालों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क पहनें । मास्क ना हो तो गमछा या दुपट्टा से ही मुंह ढक कर निकलें । पर लगाएं अवश्य । इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रहें । बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें ।
शासन के गाइडलाइन का उलंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
सीओ सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि शासन के निर्देश पर शुक्रवार की रात दस बजे से 55 घंटे का लॉक डाउन वाला प्रतिबंध एक बार फिर शुरू हो रहा है । जिस तरह कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए भलाई इसी में है कि शासन के गाइडलाइन का जिले का हर शख्स पालन करें । इसका उलंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्ट : अरविन्द पटेल महराजगंज