महराजगंज में युपी बोर्ड के टाॅपर छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित

महाराजगंज, टॉपर
महाराजगंज टॉपर्स

यूपी बोर्ड परीक्षा में अपनी मेधा का परचम लहराने वाले महराजगंज के होनहारों के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बन गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार और सीडीओ पवन अग्रवाल ने उन्हें सम्मानित किया तो उनके चेहरे खिल उठे।

इस मौके पर डीएम ने टॉपरों से उनके जीवन के लक्ष्‍य के बारे में पूछा तो ज्‍यादातर ने जवाब में कहा कि वे आईएएस बनना चाहते हैं। कुछ ने डॉक्‍टर, इंजीनियर बनने की भी ख्‍वाहिश जताई लेकिन आईएएस की चाहत रखने वालों की तादाद सबसे ज्‍यादा रही। अधिकारियों ने जिले में हाईस्कूल के 13 और इंटरमीडिएट के 10 मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डीएम और सीडीओ ने मेधावियों को दिए ये टिप्‍स

मेधावियों को सम्‍बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि और मेहनत से पढ़िए आगे और भी विकल्प मिलेंगे। कोई परीक्षा मनुष्य के जीतने की क्षमता से बड़ी नहीं हो सकती। विपरीत परिस्थितियों में भी जो विचलित नहीं होते और कड़ी मेहनत करते हैं उन्हें सफलता जरूर मिलती है। हाईस्कूल के बाद आगे का लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें। सेट द टारगेट व हिट द टारगेट के सिद्धांत को अपनाकर बढें। कहा कि जिले के टॉपरों से पूरा जिला गौरवान्वित है।

सीडीओ पवन अग्रवाल ने कहा कि जो जितना तपता है, वह उतना ही निखरता है। आपने अपने सुखों का त्याग कर बड़ी साधना की है। उसी का परिणाम है कि आज आप इस मुकाम पर हैं। रात को सोते हुए सपने देखने की बजाय जागते हुए अपने भविष्य को संवारने का सपना देखें और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण में मास्क लगाने, हाथ धुलने व सैनेटाजेशन करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने किया। इस दौरान एएसडीएम अविनाश कुमार, बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला, प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह, सेलिन थामस, कामोद चतुर्वेदी, धीरज तिवारी, रामइंद्र चक्रवर्ती, विनोद सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद आदि मौजूद रहे।

इन टॉपरों को मिला प्रशस्ति पत्र

हाईस्कूल के टॉप 10 टॉपर

दीक्षा पांडेय- कार्मल इंटर कालेज धनेवा धनेई
अक्षय यादव- चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज सिसवा खुर्द
हिमांशु पांडेय- रामप्यारे इंटर कालेज बीजापार, सिसवा
शशांक जायसवाल- रामप्यारे इंटर कालेज बीजापार, सिसवा
आशुतोष मिश्रा- महाराणा प्रताप इंटर कालेज महराजगंज
नम्रता पांडेय- चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज सिसवा खुर्द
विशाल कुमार गुप्ता- पंडित दीन दयाल इंटर कालेज-महराजगंज
पुष्पांजलि चौबे- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मथुरानगर
कुन्दन वर्मा- सुभागी देवी इंटर कालेज इलाहाबाद, महराजगंज
अभिषेक वर्मा- रामप्यारे इंटर कालेज बीजापार, सिसवा
अर्पिता पटेल- पंडित दीनदयाल इंटर कालेज, महराजगंज
अनमोल सिंह- शिवनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सबया ढाला सिसवा
अंकित सोनी- रामप्यारे इंटर कालेज बीजापार सिसवा

इंटरमीडिएट के टॉप 10 टॉपर

शालिनी मिश्रा- पंडित दीनदयाल इंटर कालेज महराजगंज
अनन्या पटेल- पंडित दीनदयाल इंटर कालेज महराजगंज
नन्दनी प्रजापति- रामप्यारे इंटर कालेज बीजापार सिसवा
विद्याधर चौबे- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मथुरानगर
बलजीत- रामप्यारे इंटर कालेज बीजापार सिसवा
सोनू सिंह- पंचायत इंटर कालेज परतावल बाजार
अभय पांडेय- गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज
अभिनव कुमार दूबे- रामप्यारे इंटर कालेज बीजापार सिसवा
सूरज वर्मा- सरदार पटेल कन्या इंटर कालेज कसमरिया महराजगंज
मो. सकलैन अहमद- रामप्यारे इंटर कालेज बीजापार सिसवा

रिपोर्ट: अरविन्द पटेल

One thought on “महराजगंज में युपी बोर्ड के टाॅपर छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *