महाराजगंज न्यूज़: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी के कारण उठाया कदम
महाराजगंज: महराजगंज जिले के जिला मुख्यालय के समीप कांशीराम आवास में एक युवक अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी घर का काम निपटा कर काम पर चली गयी और इघर थोड़ी देर में मोनू घर में रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया । मामले की जानकारी होने के बाद पत्नी आयशा पड़ोसियों की मदद से मोनू को फंदे से नीचे उतार कर टेंपो से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
महराजगंज जिले के हमीद नगर वॉर्ड निवासी मोनू उम्र 25 वर्ष जिला मुख्यालय के समीप पत्नी के साथ रहता था । अभी तीन साल पूर्व उसने प्रेम विवाह किया था । और लॉक डाउन के दो माह पहले एक लाख रुपया ऋण लेकर एक फाइनेंस कंपनी से लोन पर टेंपो लिया था । परन्तु लॉक डाउन के कारण टेंपो नहीं चल पा रही थीं और किश्त जमा नहीं हो पा रहा था । किश्त समय से जमा न होने से पंद्रह दिन पहले फाइनेंस कम्पनी मोनू की टेंपो को खींच ले गई । जिससे वह परेशान था ।और पत्नी आयशा एक निजी हॉस्पिटल में काम कर खर्च चल रही थी ।
इस सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज दिनेश पांडेय ने बताया कि शव जिला अस्पताल के मर्चरी में है । मामले की छानबीन की जा रही है ।