महराजगज : पुलिस प्रशासन की मदद से सिंचाई विभाग ने अपने 6 एकड़ जमीन को खाली करवाया

महराजगज: जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में सिंचाई विभाग के छः एकड़ भूमि पर कुछ ग्रामीण बीस वर्षों से अतिक्रमण कर कृषि कार्य और झोपड़ी और शौचालय बनाए हुए थे ।

इस बार भी उस भूमि पर धान की रोपाई हो गई थी । राजस्व विभाग व पुलिस टीम के साथ सिंचाई विभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टर से जुतवा दिया गया।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक रूदल प्रसाद , लेखपाल उदयभान शर्मा , सिंचाई विभाग के एसडीओ आदित्य यादव , जेई हिमांशु यादव , पेशकार मनोज कुमार , सुधीर श्रीवास्तव , बृजेश श्रीवास्तव , गंगासागर भारती , सींच पर्यवेक्षक सफीक अंसारी , सत्यानं पांडेय , अशोक कुमार , चौकी प्रभारी भिटौली सूर्यभान यादव , कोतवाली महिला पुलिस , सिसवा मुंशी पुलिस सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

महराजगंज, अरविन्द पटेल

 

For Like Our Facebook Page Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *