महराजगंज सांसद पंकज चौधरी करोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटी भी संक्रमित
महराजगंज– उत्तर प्रदेश मे लगातार बढ़ रहे करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बीच महराजगंज में भी करोना थमने का नाम नहि ले रहा है। महराजगंज जिले सासंद पंकज चौधरी कि रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दिऐ है उन्होंने ने कहा है कि जो लोग हमारे सम्पर्क में आए हुए हैं वह आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले।
— Pankaj Chaudhary (@mppchaudhary) August 3, 2020
रिपोर्ट: अरविन्द पटेल, महराजगंज