महाराजगंज: तीन साल के गायब बच्चे के मामले में पुलिस टीम ने किया खुलासा…दो गिरफ्तार
महाराजगंज न्यूज़:
महाराजगंज पुलिस स्वाट टीम नौतनवा क्षेत्र में गायब 3 साल के मासूम बच्चे चैंपियन का अपरहण का खुलासा कर दिया। सौरभ सिंह पुत्र माहेश्वरी सिंह की तहरीर पर थाना नौतनवा में अपने 3 वर्षीय बच्चे अपहरण का एफ आई आर दर्ज कराये थे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक नौतनवा तथा स्वाट टीम महराजगंज को निर्देशित किया गया था प्रभारी निरीक्षक नौतनवा स्वाट टीम महराजगंज हिरासत मे लिये गये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब हमें माफ कर दें हम दोनों की शादी 08 वर्ष पहले हुआ था, हम लोग चैम्पियन के साथ पिछले कई महीनों से धुल मिल गये थे, चैम्पियन के माता पिता जब कमरा बदल दिये तो हम दोनों को चैम्पियन की कमी खलने लगी थी, हमलोग इसे लेकर रांची शहर जाकर धंन्धा करने व चैम्पियन को अपना लड़का बनाने के इरादे से ले जा रहे थे साहब हमसे गलती हो गयी हमें माफ कर दीजियें।
थाना नौतनवा व स्वाट टीम द्वारा 03 वर्षीय बालक (चैम्पियन) के अपहरण का सफल अनावरण कर, अपहरण के 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अपहृत बालक को सकुशल किया बरामद।
इसे भी पढ़ें: महाराजगंज न्यूज़: तीन वर्षीय बच्चे का हुआ अपहरण…
जिसके अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पतारसी- सुरागरसी तलाश अपहृत व अपहरणकर्ता के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमा के अपहरण कर्ता अपहृत बालक को अपने साथ लेकर खड्डा कुशीनगर के रास्ते बिहार जाने वाले है जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है, इस सूचना पर विश्वास कर मय पुलिस टीम, मुखबिर खास, व वादी मुकदमा को साथ लेकर खड्डा रोड़ रेलवे ढ़ाला सवया के पास पहुचकर पुलिस टीम द्वारा गाड़ाबन्दी कर इंतजार करने लगें कि कुछ समय बाद एक स्त्री व एक पुरुष एक बच्चे को लेकर सबया से खड्डा की तरफ आते हुये दिखाई दिये, नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली से अभियुक्तगण वेलपुल्ला हरी कुमार पुत्र वा0 रमई नि0 5-122 माधवनगर तिरुपति राजीव नगर,वाटर टैंक तिरुपति अरवन, थाना तिरुपति जनपद चित्तूर आन्ध्र प्रदेश वी0 अनसुइया पत्नी वी0 हरी कुमार पता उपरोक्त को समय करीब 6.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अपहृत बालक चैम्पियन को सकुशल बरामद किया गया ।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल